धनतेरस को लेकर बाजारों में देखी गई भीड़, लोगों ने की खरीदारी
कोईलवर: सनातन धर्म में प्रसिद्ध त्योहारों में एक और सेहत और आरोग्य के देवता धनवंतरी और कुबेर के दिन होने के नाते तथा धनतेरस को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गई। लोगों ने दीपावाली के भी सामान खरीदें। बता दें कोईलवर, चांदी ,कायमनगर ,जमालपुर रूपचकिया ,पचैना,बिरमपुर राजापुर के बाजारों में लोगों को जमकर खरीदारी करते हुए देखा गया। पुरुष व महिलाएं नए बर्तन, झाड़ू पूजा v आभूषण के सामानों की खरीदारी करते देखे गए।
इस दिन पुराने बर्तनों को बदलकर लोग नए बर्तन खरीदते हैं। यथासंभव तांबा पीतल चांदी के गृह उपयोगी नवीन बर्तन व आभूषण खरीदते हैं। वर्तमान में धनतेरस के दिन अब बर्तन आभूषणों के अलावा लोग वहां कंप्यूटर ,मोबाइल आदि भी खरीदने लगे हैं। हालांकि आज अधिकतर लोग धनतेरस पर सोने या चांदी के सिक्के खरीदते हैं या पीतल या चांदी के बर्तन खरीदते हैं इनका खरीदना शुभ भी माना जाता है।
ऐसा किव्दन्ति है कि हिंदू मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन समुद्र मंथन से आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। अमृत कलश के अमृत का पान करके देवता अमर हो गए। इसीलिए लोग अपने आयुष्य के वर्धन व स्वास्थ्य वर्धन के लिए लोग भगवान धन्वंतरि को धनतेरस पर पूजा करते हैं। धनवंतरी के अलावा इस दिन यम ,लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की भी पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन यमराज के निमित्त जहां दीपदान किया जाता है, वहां अकाल मृत्यु नहीं होती।
What's Your Reaction?