धूमधाम से मनाया गया 79वीं स्वतंत्रता दिवस
कोईलवर: देश आजादी के जश्न में सराबोर हो चुका है। सड़कों पर जगह-जगह तिरंगा, सरकारी इमारतें, चौक-चौराहों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर के दफ्तरें और बिल्डिंग, स्कूल, कॉलेज सभी तिरंगे में रंग में नहाया हुआ नजर आ रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। कोईलवर एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ 2 रणजीत सिंह ने, नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष सरताज आलम, प्रखण्ड में प्रखण्ड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने, कोईलवर थाना में थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, कोईलवर पीएचसी/सीएचसी में डॉ उमेश कुमार सिंह, गीधा थाना में नवीन थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने, कपिलदेव चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश राम ने ध्वजारोहण किया।
What's Your Reaction?






