स्कूटी के डिक्की से एक लाख रुपए गायब, जांच में जुटी पुलिस
कोईलवर: थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपए निकालकर जा रहे एक वृद्ध से शातिर चोरो ने रुपए उड़ा ले गए। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोईलवर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
बता दें कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां निवासी स्व. कमला सिंह के 55 वर्षीय पुत्र रामनाथ सिंह किसी काम से कोईलवर नगर पंचायत स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकालकर उन रुपयों को स्कूटी के डिक्की में रखकर नगर पंचायत में स्थित पंजाब नेशनल बैंक आएं। स्कूटी को सड़क के समीप एक वृक्ष के समीप पार्क कर पंजाब बैंक में चले गयें। लौटने के बाद डिक्की खोला तो पाया कि रुपये गायब हैं। चारो ओर खोजबीन के बावजूद भी रुपये नही मिलें। थक हारकर रामनाथ द्वारा स्थानीय थाना पहुँचकर लिखित आवेदन दी गई। आवेदन के आधार पर पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी है। घटना सम्बंधित सभी सीसीटीवी खंगाली जा रही है।
What's Your Reaction?