बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
कोईलवर: प्रखण्ड के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में गुरुवार को बाल दिवस के शुभावसर पर बच्चों और अध्यापकों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोईलवर नगर पंचायत स्थित बाल दिवस के अवसर पर आर जे मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कोईलवर में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद जूनियर छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस प्रदर्शनी प्रस्तुत की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके उपरांत बच्चों ने विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें चंद्रयान-2, जलवायु परिवर्तन, भूमंडलीय ऊष्मीकरण, ज्वालामुखी उद्गार, सौर मंडल, जल संचयन एवं संरक्षण जैसे दो दर्जन से अधिक विषयों पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों में बच्चों के रचनात्मक कौशल की झलक मिली, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को प्रभावित किया और बच्चों की सराहना की गई। प्रदर्शनी के बाद फन एंड फूड फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने करीब दो दर्जन से अधिक फूड स्टॉल लगाए, जिन पर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी में प्रदर्शन के आधार पर बच्चों का मूल्यांकन किया गया और विद्यालय के निदेशक नवनीत सिंह के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आर जे मेमोरियल के निदेशक नवनीत कुमार सिंह ने इस अवसर पर चाचा नेहरू और वशिष्ठ नारायण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्मृतियों को बच्चों के साथ साझा किया, जिससे सभी में प्रेरणा का संचार हुआ।
वहीं काजीचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विद्यालय परिवार के द्वारा समारोह पूर्वक बाल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम, विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिका और बच्चों के द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरु के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. दया शंकर प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित नेहरु जी बच्चों से असीम प्यार करते थे, इसलिए उन्हें चाचा नेहरु के रुप में भी जाना जाता है। विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी ने कहा कि विद्यालयों में बाल दिवस के आयोजन से बच्चों में जागरुकता बढ़ती है और वे बढ़चढ़ कर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी रखते हैं। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि, विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक व बीआरपी, राजाराम सिंह 'प्रियदर्शी' ने कहा कि मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के समर्पण के बल पर ही विद्यालय विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। शारीरिक शिक्षिका आंचल गोस्वामी के प्रयास से विद्यालय के बच्चे हर प्रकार के खेल में अव्वल आ रहे हैं। संगीत शिक्षिका की कलात्मकता विद्यालय की दिवारों पर भी देखने को मिल रही हैं।
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका सुषमा गुप्ता, गणित शिक्षक रोहित कुमार राहुल एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षक प्रदीप कुमार की देखरेख में कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्र- छात्राओं के द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय आधारित प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया गया। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में सोनम, शालिनी, कुणाल, आयुष, पुष्प राज, नमन एवं संजना, रस्सी कूद में तनिषा, जोया, प्रियांशु, म्यूजिकल चेयर में श्रेया, शालू, रानी, सूई- धागा में अंजलि, संजना, ज्योति, गणित दौड़ में आयूष, राजीव, कुणाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी सूरज, बिट्टु, दीपक, धीरज, अनुष्का, पार्वती, अंजलि, को सामान्य ज्ञान बुक, पेंटिंग बॉक्स, डिक्शनरी, एटलस बुक, ज्यामेट्री बॉक्स, रजिस्टर, कौपी, कलम, पेंसिल, कटर, रबर देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिका कुमारी सुधा तिवारी, उषा कुमारी, सीमा कुमारी, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, कमाल अशरफ रिजवी, इमरान अहमद, कामरान खान, चंदन कुमार, मोतीलाल प्रसाद, मिन्टु कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?