कोईलवर में मना पुलिस स्मृति दिवस, कमांडेंट ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
कोईलवर: कोईलवर में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान रैफ के जवानों द्वारा कोईलवर में स्थित रैफ बटालियन 118 द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर अपने कर्तव्य पथ पर अपने जीवन की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भेंट प्रदान की गयी। इस दौरान रैफ कमांडेंट अश्विनी कुमार मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सोमवार को आयोजित स्मृति दिवस के समारोह में शहीद हुए जवानों के साहस और बलिदान को याद किया।
कमांडेंट श्रीमिश्रा ने बटालियन के सभी कार्मिकों को वाहिनी के सुनहरे इतिहास को याद करते हुए जवानों के अदम्य साहस, देश हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा की. साथ ही जवानों को देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में रैपिड एक्शन फोर्स की ड्यूटियों और कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए आह्वान किया. भविष्य में और अच्छी ड्यूटी करने की रणनीति पर विचार करने और देश की सेवा के लिए हर समय तैयार रहने के लिए प्रेरित किया. शाम को बड़े खाने और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
वहीं, भविष्य में भी इसी देश सेवा के भाव से ड्यूटी करने को प्रेरित किया।
बता दें जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से " प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस ड़े मनाया जाता है
What's Your Reaction?