वर्षों से बंद पड़ा है आरओ प्लांट, चुनाव में वक्त छह माह के लिए चला था, पुनः बंद लोगों ने कहा चुनावी दिखावा
कोईलवर: प्रखण्ड के कायमनगर पंचायत में लाखों की लागत से लगाया गया आरओ प्लांट कई माह से बंद पड़ा है। जिससे लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा है। लोग निजी घर में लगे नलकूप से ही काम चला रहे हैं। लोगों के घर में लगे नलकूप से पानी की गुणवत्ता के बगैर लोग जल पी रहे हैं। एक ओर बिहार सरकार गांव स्तर पर लोगों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रयासों के तहत आरओ प्लांट लगवाने पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के लोगों को कम कीमत पर आरओ का शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कई साल पूर्व सरकारी योजना के तहत सीएसआर एवं एसडीके द्वारा लगाया गया आरओ प्लांट करीब तीन वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। जिससे गांव के लोगों को आरओ का पानी नहीं मिल पा रहा है। हालात यह है कि आरओ प्लांट पर करीब तीन वर्ष से ताला लटका हुआ है और उसमें रखी मशीने जंग खा रही है।
उल्लेखनीय है कि गांव में लोगों को आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकारी योजना के तहत आरईसी लिमिटेड के सीएसआर एंड एसडीके द्वारा 16 दिसंबर 2019 में आरओ प्लांट लगाया गया था। जिसकी लागत दस लाख तीन हजार पांच सौ थी। इस प्लांट की कपैसिटी लगभग एक हजार प्रति घंटा है। प्रखण्ड का इकलौता आरओ प्लांट होने से पूरे प्रखण्ड में चर्चा का विषय बना था।
आरा सांसद की पहल से लगा था आरओ प्लांट
पूर्व आरा सांसद और ऊर्जमंत्री आरके सिंह की पहल से कोईलवर के कायमनगर में लगा था यह प्लांट आज अपनी बदहाली पर रो रहा है। प्लांट लगने से जितनी जनता खुश थी आज उतना ही मायूस है कायमनगर की जनता। प्लांट बंद होने से महीने खराब हो रही है। जनता की निगाहें पुनः चालू होने की इंतजार में लगी है।
प्लांट चालू कराने की कोशिश की जा रही है: मुखिया
कायमनगर मुखिया पिंकी देवी के हवाले से रंजीत कुमार ने कहा कि आरओ प्लांट को जल्द शुरू करने का प्रयास जारी है। पंचायत में फंड के अभाव में सभी विकास कार्य बाधित है। सरकार की ओर से अभी फंड नहीं मिला है जिससे किसी कार्य को करना संभव नहीं हो पा रहा है। जैसे ही फंड आएगा प्राथमिकता के आधार पर आरओ प्लांट जल्द शुरू किया जाएगा। इस प्लांट से वार्ड नंबर 11, 12 और 15 सहित लगभग सौ घरों को आरओ प्लांट से लाभ मिलता था।
वहीं कायमनगर के समाजसेवी और पूर्व उपप्रमुख शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सरकार की उदासीनता के कारण आमजन परेशान हो रही है। 2019 में लगे सांसद के अनुबोध पर कायमनगर में आरओ प्लांट लगा था। चुनाव आया तो प्लांट चालू हुआ और चुनाव बाद बंद हो गया। यहां के जो भी प्रतिनिधि हैं वे इसे गंभीरता से लें। वरना जनता विरोध करेगी।
आरओ प्लांट के समीप जलजमाव और गंदगी
कायमनगर आरओ प्लांट के समीप चारों ओर नली का पानी गिरता है। जिससे आरओ प्लांट के कवर लोहे में जंग लगने की संभावना बढ़ गई है। साथ ही प्लांट के जीवन पर भी सवाल उठ रहा है। जिससे खतरा बढ़ गया है। प्लांट के समीप लोगों के घरों से नाली का पानी बहता है जो बिहार सरकार की जमीन में गिरता है और वही सड़क पर प्लांट लगा है।
बिजली बिल बकाया के कारण बंद पड़ा है प्लांट
कायमनगर में लगा आरओ प्लांट की देखरेख में तैनात ऑपरेटर मो मुर्तजा ने बताया कि आरओ प्लांट बिजली बिल का बकाया होने से बंद पड़ा है। जिस दिन बिजली बिल का भुगतान हो जाएगा, प्लांट पुनः चालू हो जाएगा।
What's Your Reaction?