कोईलवर में रैपिड एक्शन फोर्स की 114 वीं बटालियन में सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन
Soldier conference organized in 114th battalion of Rapid Action Force in Koilwar
कोईलवर में रैपिड एक्शन फोर्स की 114 वीं बटालियन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ।इस मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स मुख्यालय में कमांडेंट ए के झा ने अधिकारियों व जवानों को संबोधित किया।अपने संबोधन में कमांडेंट ने कर्मियों के प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कमांडेंट ने कहा कि किसी विषम परिस्थितियों में आपसी सौहार्द को बरकरार रखते हुए मानवाधिकार के नियमों को हर हाल में कायम रखने का निर्देश सैनिकों को दिया। बिहार में पहली बार रैफ की तैनाती के बाबत उन्होंने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स की 114 वीं बटालियन का हेड क्वार्टर कोईलवर को बनाया गया है।उन्होंने बताया कि यह बटालियन पंजाब के जालंधर से आई है।इस बटालियन की चार कंपनियों में एक कोईलवर व दो मुजफ्फरपुर के साथ साथ हरियाणा के शम्भू बार्डर पर किसान आंदोलन को लेकर तैनात रखा गया है जिसे बाद में औरंगाबाद भेजा जाएगा। गृह मंत्रालय से मुख्यालय के संचालन की बात बताते उन्होंने कहा कि निर्देश मिलते ही रैफ की टुकड़ी किसी भी दंगाई क्षेत्र में जाने को तैयार रहने की पूरी ट्रेनिंग मिली हुई हैं।कर्मियों को आधुनिक हथियार का प्रशिक्षण प्राप्त है और वे हर परिस्थियों से निपटने में निपुण है।उन्होंने कहा कि बटालियन द्वारा समय समय पर सामाजिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं जिसमें वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, तिरंगा यात्रा,सड़क सुरक्षा जागरूकता, मेडिकल कैंप, स्वच्छ पर्यावरण सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। कमांडेंट ने बताया कि गृह मंत्रालय के प्रयास से पंजाब के जालंधर से बिहार के कोईलवर में बटालियन को पहली बार सेवा का मौका मिला है जिसमें अधिकारियों व जवानों का सहयोग अपेक्षित है।इस अवसर पर पर द्वितीय कमान पदाधिकारी नीलम सरंगल, रत्नेश्वर कुमार, डिप्टी कमांडेंट राणा नवीन, सहायक कमांडेंट ओम प्रकाश कगट, एसएमओ डा. वर्षा सैनी समेत अधिकारी मो आज़म, जितेंद्र सिंह, किशोरी शरण, विकास चौधरी समेत कंपनी के कार्मिक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?