रेफ़ ने मनाया सतर्कता जागरूक और आयुर्वेद दिवस
कोईलवर: कोईलवर में स्थित रैपिड एक्शन फोर्स की 118 वीं बटालियन के द्वारा धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेद दिवस और साप्ताहिक जागरूकता दिवस के शुभ अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रेफ़ के अधिकारी सहित कोईलवर की आम जनमानस ने भाग लिया। समारोह के संबोधित कमांडेंट अश्विनी कुमार झा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन ने कहा कि हम सभी को ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खाम करने का प्रयास करना है। हमें जीवन के सभी क्षेत्रो में ईमानदारी के साथ कानून के नियमों का पालन करना है व सभी कार्यों में ईमानदारी व पारदर्शिता रखनी हैं। हमें अपने जीवन में कभी भी न ही रिश्वत देनी है न ही रिश्वत लेनी है। सतर्कता जागरुकता सप्ताह का उद्देश्य, भ्रष्टाचार वी प्रतिकूल प्रभावो के बारे में जागरुकता बढ़ाना है व इसका मुकाबला करने के लिए सामूहिक प्रयासो को प्रोत्साहित करना है। हम सभी को अपने निजी आधरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। वहीं आयुर्वेद को लेकर कमाण्डेन्ट ने जवानो को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा की पद्धति सबसे प्राधीन हैं व आयुर्वेद की आज वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ रही है। बीमारी के नियंत्रण और व्यक्ति के स्वस्थ होने के लिए शरीर के प्रतिरक्षातंत्र को मजबूत बनाना व जीवनी शक्ति को बल देना, आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रमुखता से समाहित है। चिकित्सा का यह विज्ञान शरीर को मजबूत करने पर बल देता है, । इस चिकित्या पद्धति में आहार-विहार के साथ साथ योगासन, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार आदि को भी शामिल किया गया है। इस सुळावसर पर श्रीमति नीलम सारंगन (द्वितीय कमाए अधि०), श्री पुनीत कुमार भारद्वाज (तप० कमा) एवं जवानो के कोईलवार गाँव के लोग भी सम्मिलित हुए
What's Your Reaction?