180 लीटर अंग्रेजी के साथ सीआरपीएफ के दो जवान गिरफ्तार
कोईलवर: थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां टोल प्लाजा के समीप रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब के साथ दो सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें रॉयल स्टेज बैरल सेलेक्ट की 48 बोतल जिसकी प्रत्येक बोतल में 750 मिली वही दूसरे में रॉयल स्टेज बैरल सेलेक्ट की 12 बोतल जिसके प्रत्येक बोत्तल में 750मिली वहीं ब्लेंडर प्राइड एक्सक्लूसिव प्रीमियम विस्की की 36 बोत्तल प्रत्येक में 750 मिली शराब साथ ही उसी कम्पनी की 22 बोत्तल उसमे भी 750 मिली शराब तथा एटपीएम गोल्ड विस्की की कुल 310 पीस शराब है। कुल मिलाकर बात करे तो 180.3 लीटर शराब जब्त की गई। इनके पास से भरी मात्रा में शराब जब्त हुआ है। साथ ही जवानों के पास से एक कार भी जब्त किया गया है जिसमें नेमप्लेट पर गाड़ी संख्या अंकित होने के बजाय स्टार वाला लोगो मिला है। ऐसा प्रतीत हो रहा है यह पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसा किया गया था। गाड़ी के ऊपर लालबत्ती लगी हुई थी। ताकि कोई बड़ा अधिकारी समझकर पुलिस उन्हें टोकटाक न करें। ऐसा हो भी सकता है कि पीछे जितने भी चेकपोस्ट होंगे वे सभी कोई बड़ा अधिकारी समझकर उन्हें छोड़ दिया हो।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी पटना जिले के रहने वाले हैं। पहला नौबतपुर थाना क्षेत्र के पितवारा गांव के रहने वाले ईश्वर नाथ शर्मा का पुत्र शेखू कुमार है। वहीं दूसरा जवान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तीसखोड़ा गांव के रहने वाले चन्द्रदेव वर्मा का पुत्र सतीश कुमार है। इनके बारे में बताया जा रहा है कि ये दोनों दिल्ली सीआरपीएफ केंद्र में तैनात हैं।
What's Your Reaction?