श्रम विभाग द्वारा कायमनगर में छापेमारी, दो जगह पड़ी रेड
कोईलवर: गिधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप बालश्रम संसाधन विभाग द्वारा छापेमारी की गई। जहां दो बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। इसमें श्रम संसाधन विभाग के धावा दल में तैनात अधिकारियों द्वारा किया गया। कायमनगर बाजार के पास स्थित कुमार मोटरसाइकिल और उसके बगल में स्थित फल दुकान से दो तरह वर्ष के बच्चें को सफल विमुक्ति की गई। बता दें बालश्रम के लिए 14 वर्ष आयु सीमा तय है। उससे कम वर्ष के आयु के बच्चे से मजदूरी करवाना दंडनीय अपराध है। इसमें नियोजक को जेल के साथ आर्थिक दंड का भी प्रावधान है। उक्त छापेमारी में नेतृत्व करने वाली कोईलवर से श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सुगीता कुमारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी गड़हनी, चरपोखरी, तरारी तथा दिशा एक प्रयास संगठन के अधिकारी उपस्थित थे
What's Your Reaction?